Ads 468x60px

श्री दुर्गा चालीसा
Durga Chalisa
नमो नमो दुर्गे सुख करनी नमो नमो अम्बे दुःख हरनी
निराकार है ज्योति तुम्हारी तिहूं लोक फैली उजियारी
शशि ललाट मुख महा विशाला नेत्र लाल भृकुटी विकराला
रुप मातु को अधिक सुहावे दरश करत जन अति सुख पावे
तुम संसार शक्ति लय कीना पालन हेतु अन्न धन दीना
अन्नपूर्णा हु जग पाला तुम ही आदि सुन्दरी बाला
प्रलयकाल सब नाशन हारी तुम गौरी शिव शंकर प्यारी
शिव योगी तुम्हरे गुण गावें ब्रह्मा विष्णु तुम्हें नित ध्यावें
रुप सरस्वती को तुम धारा दे सुबुद्घि ऋषि मुनिन उबारा
धरा रुप नरसिंह को अम्बा प्रगट फाड़कर खम्बा
रक्षा कर प्रहलाद बचायो हिरणाकुश को स्वर्ग पठायो
लक्ष्मी रुप धरो जग माही श्री नारायण अंग समाही
क्षीरसिन्धु में करत विलासा दयासिन्धु दीजै मन आसा
हिंगलाज में तुम्हीं भवानी महिमा अमित जात बखानी
मातंगी धूमावति माता भुवनेश्वरि बगला सुखदाता
श्री भैरव तारा जग तारिणि छिन्न भाल भव दुःख निवारिणी
केहरि वाहन सोह भवानी लांगुर वीर चलत अगवानी
कर में खप्पर खड्ग विराजे जाको देख काल डर भाजे
सोहे अस्त्र और तिरशूला जाते उठत शत्रु हिय शूला
नगर कोटि में तुम्ही विराजत तिहूं लोक में डंका बाजत
शुम्भ निशुम्भ दानव तुम मारे रक्तबीज शंखन संहारे
महिषासुर नृप अति अभिमानी जेहि अघ भार मही अकुलानी
रुप कराल कालिका धारा सेन सहित तुम तिहि संहारा
परी गाढ़ सन्तन पर जब जब सहाय मातु तुम तब तब
अमरपुरी अरु बासव लोका तब महिमा सब रहें अशोका
ज्वाला में है ज्योति तुम्हारी तुम्हें सदा पूजें नर नारी
प्रेम भक्ति से जो यश गावै दुःख दारिद्र निकट नहिं आवे
ध्यावे तुम्हें जो नर मन ला जन्म-मरण ताको छुटि जा
जोगी सुर मुनि कहत पुकारी योग हो बिन शक्ति तुम्हारी
शंकर आचारज तप कीनो काम अरु क्रोध जीति सब लीनो
निशिदिन ध्यान धरो शंकर को काहू काल नहिं सुमिरो तुमको
शक्ति रुप को मरम पायो शक्ति तब मन पछतायो
शरणागत हु कीर्ति बखानी जय जय जय जगदम्ब भवानी
प्रसन्न आदि जगदम्बा शक्ति नहिं कीन विलम्बा
मोको मातु कष्ट अति घेरो तुम बिन कौन हरै दुःख मेरो
आशा तृष्णा निपट सतवे मोह मदादिक सब विनशावै
शत्रु नाश कीजै महारानी सुमिरों इकचित तुम्हें भवानी
करौ कृपा हे मातु दयाला ऋद्घि सिद्घि दे करहु निहाला
जब लगि जियौं दया फल पाऊँ तुम्हरो यश मैं सदा सुनाऊँ
दुर्गा चालीसा जो नित गावै सब सुख भोग परम पद पावै
देवीदास शरण निज जानी करहु कृपा जगदम्ब भवानी
जय माता दी
आप को यह ब्लॉग कैसा लगा यह हमें नीचे दिए गए comment box में लिखे !!!!!!!!!!

Comments

Not using Html Comment Box  yet?

No one has commented yet. Be the first!

rss